Video: RCB पर कहर बनकर टूटा SRH का यह गेंदबाज, एक ही ओवर में कोहली, प्लेसिस और रावत को किया चलता
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल का 15वां सीजन कुछ खास नहीं बन रहा है. वह आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.

IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन बड़ा ही रोमांचक होता दिख रहा है. भारत स्टार बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरी बार फ्लॉप होते दिखाई दिए हैं. मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जा रहे आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के विराट कोहली को लगातार दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार होते देखा गया.
दरअसल मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जा रहे एक मैच में हैदराबाद की टीम के गेंदबाज मार्को येनसन के सामने आरसीबी के तीन बल्लेबाज टिकने में नाकाम दिखाई दिए और एक ही ओवर में मार्को येनसन ने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, और अनुज रावत भी मार्को की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
Faf du Plessis ☝️
— Beast (@cskvijay007) April 23, 2022
Virat Kohli ☝️
Anuj Rawat ☝️
A dream start with the ball for Marco Jansen who picks three wickets in an over 🔥🔥#TATAIPL | #RCBvSRH #RCBvSRH pic.twitter.com/oOGoEgPD86
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं मैच का दूसरा ओवर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए पहाड़ बनकर टूटा, जब हैदराबाद के गेंदबाज मार्को येन्सन ने अपने ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 5 रन, जिसके बाद आए विराट कोहली को तीसरी गेंद पर बैक टू बैक अपना शिकार बनाया.
वहीं ओवर की अंतिम गेंद में अनुज रावत बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे. फिलहाल लगातार दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे विराट कोहली खुद से काफी निराश नजर आए. यह आईपीएल के इतीहाल में पहली बार हुआ है कि विराट कोहली लगातार दो मैच में गोल्डन डक का शिकार बने हैं. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए अपने मुकाबले में विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए थे. वहीं आईपीएल के 15 वें सीजन में विराट कोहली आठ मैंचों में 4 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. उन्होंने अभी तक अपनी पारियों में 41, 12, 5, 48, 1, 12, 0, 0, रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अचानक आसमान से समुद्र में गिरा हवाई जहाज, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Watch: बच्चे के साथ मस्ती से खेलता नजर आया डॉगी, दिल जीत रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

