Virat Kohli: आईपीएल 2024 के सबसे पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत हुई. सीजन के शुरू होते ही विराट कोहली ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने करियर में ढेरों रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने टी20 करियर में 12,000 रन पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. वो 12 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के केवल छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने पूरे किए 12,000 रन
IPL 2024 के पहले मैच में CSK के खिलाफ 6 रन बनाते ही विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 12,000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट ने अभी तक टी20 करियर में 377 मैच खेले हैं, जिनकी 359 पारियों में उन्होंने 12,000 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 41.21 रही है. उन्होंने इस लंबे करियर में 8 शतक और 91 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. वो टी20 मैचों में 12 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. इससे पहले कोहली इस फॉर्मेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने थे, उन्होंने ये उपलब्धि 353 मैचों में हासिल की थी. टी20 फॉर्मेट में किंग कोहली का दबदबा रहा है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय टी20 और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
कोहली से पहले 5 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं
विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं. टी20 क्रिकेट में आज तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं. उन्होंने 463 मैचों में आज तक 14,562 रन बनाए हैं. अपने करियर में उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. विशेष रूप से शतकों के मामले में कोहली काफी पीछे हैं.
यह भी पढ़ें:
SARFARAZ KHAN: सरफराज़ के पिता नौशाद खान को तोहफे में मिली थार, आनंद महिंद्रा ने निभाया वादा