RR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 183 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में विराट कोहली आकर्षण का केंद्र बने, जिन्होंने 72 गेंद में 113 की नाबाद पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक जड़ दिया है. कोहली ने अपना शतक 67 गेंद में पूरा किया था और असल में उन्हीं की पारी की बदौलत RCB 183 रन के स्कोर तक पहुंच पाई है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लोग कोहली को 'सेल्फिश' कहकर खूब ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कि एक व्यक्ति ने कहा कि विराट केवल अपने लिए खेलते हैं, टीम का उनके लिए कोई महत्व नहीं है.


विराट कोहली पहले भी धीमी पारियों के लिए ट्रोल होते रहे हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने करीब 157 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. कोहली को 'सेल्फिश' कहते हुए एक फैन ने यह भी आरोप लगाया कि विराट के कारण फैफ डु प्लेसिस पर दबाव बढ़ने लगा था, जिसके कारण उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था. बता दें कि डु प्लेसिस को धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 44 रन बनाने के लिए 33 गेंद ली थीं और उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा, जो उनके स्वभाव के बल्लेबाज के हिसाब से कम है.










कोहली को सेल्फिश इसलिए भी कहा जा रहा है कि उन्होंने 90 से 100 रन बनाने के बीच काफी धीमी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी. आपको बता दें कि कोहली सबसे धीमी शतकीय पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले यह बेकार सा नजर आने वाला रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था, जिन्होंने साल 2009 में RCB के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंद में शतक लगाया था. खैर एक तरफ कोहली ट्रोल हो रहे हैं, लेकिन काफी लोग उनके सपोर्ट में भी आ गए हैं. एक तरफ कोहली ने 72 गेंद में 113 रन बनाए, वहीं बाकी खिलाड़ियों ने 48 गेंद खेलते हुए 59 रन बनाए.






यह भी पढ़ें:


VIRAT KOHLI CENTURY: कोहली ने जयपुर में मचाई तबाही, शतक जड़कर गेंदबाजों को बनाया भूत