Rajkumar Sharma On Virat Kohli: विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2023 खेल रहे हैं और अब तक सीज़न में वो शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. सीज़न के कुछ मैचों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में उन्होंने RCB की कमान भी संभाली थी. इस बीच उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उस पल के बारे में बताया, जब वो विराट कोहली के चलते इमोशनल हो गए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक सोशल मीडिया से शेयर किए वीडियो में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने किंग कोहली को लेकर कई बातें बताईं. इसी बीच उन्होंने उस पल को भी याद किया, जब वो इमोशनल हो गए थे. राजकुमार शर्मा ने बताया, “जब विराट कोहली सभी प्रारूपों के कप्तान बने, तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, ‘सर, मैं साइकिल पर आता था, किट बैग को सामने रखते हुए, क्या हमने नहीं सोचा होगा कि मैं यहां तक पहुंचूंगा’ - यह एक बहुत ही इमोशनल पल था.”
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. विराट कोहली ने 2013 में पहली बार वनडे में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. वहीं, उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान अपना आखिरी मैच (टेस्ट) जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान ऐसा रहा विराट कोहली का रिकॉर्ड
कोहली ने 2014 में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने कुल 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया ने 40 में जीत दर्ज की है और 17 मैच गंवाए हैं. इस अपनी कप्तानी के दौरान कोहली ने टेस्ट में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं.
वनडे में कोहली ने टीम इंडिया के लिए कुल 95 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 65 मैच जीते हैं और 27 गंवाए हैं. इस दौरान कोहली ने कुल 5449 रन बनाए हैं.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने टीम इंडिया के लिए कुल 50 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 32 मैच जीते हैं और 16 गंवाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 1570 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें...
GT vs RR: यशस्वी जयसवाल से लेकर विजय शंकर तक, इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें