Navjot Singh Sidhu On Virat Kohli Controversial Dismissal: विराट कोहली आईपीएल 2024 के मैच नंबर 36 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जिस तरह आउट हुए, वह लगातार चर्चाओं में बना हुए है. कोहली फुलटॉस गेंद पर आउट हुए, जिसे कुछ लोग नो बॉल बता रहे हैं. अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इस विकेट को लेकर अपनी बात रखी. सिद्धू ने कहा कि छाती ठोक के कहूंगा कि नॉट आउट है. उन्होंने बताया कि गेंद जब बल्ले पर लगी थी, तब करीब डेढ़ फुट ऊपर थी. 


बता दें कि हर्षित राणा की स्लोअर गेंद पर विराट कोहली कॉटन बोल्ड हुए थे. हार्षित ने जिस तरह की गेंद फेंकी थी वह देखने में तो नो बॉल लग रही थी, लेकिन जब थर्ड अंपायर ने चेक किया तो यह लीगल गेंद मानी गई और कोहली को आउट करार दिया गया. यह वाक़या कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच की दूसरी पारी के दौरान तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हुआ था, जब आरसीबी बैटिंग कर रही थी. 


अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली के विवादित विकेट पर बात करते हुए कहा, "मैं कहता हूं छाती ठोक के नॉट आउट. वो (गेंद) बल्ले पर लगती है, तो कम से कम डेढ़ फुट ऊपर है. मुझे लगता है कि यह रूल बदलना चाहिए, हर हालत में बदलना चाहिए. एक ही फैसले ने इस खेल के रंग में भंग डाल दिया."






आउट होने के बाद कोहली ने अंपायर्स से की थी बहस 


बता दें कि अपने विकेट से खुद विराट कोहली भी नाखुश दिखाई दिए थे. आउट होने के बाद कोहली भी मैदान पर अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए थे. अंपायर के फैसले के बाद कोहली काफी गुस्से में पवेलियन लौटे थे.  


सिर्फ 1 रन से हारी बेंगलुरु 


ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी 50 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रन स्कोर किए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह टीम ने सिर्फ 1 रन से मुकाबला गंवा दिया था. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs GT: तुरुप का इक्का साबित हुए तेवतिया, ताबड़तोड़ पारी से गुजरात को दिलाई 3 विकेट से जीत