IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री समेत कई दिग्गज कोहली को आराम की सलाह दे रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर कोहली का बल्ला भले ही खामोश हो, लेकिन ऑफ द खूब मस्ती कर रहे हैं.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट बाकी खिलाड़ियों के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इससे पहले 18 मार्च को ग्लेन मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी रमन के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे थे. ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की पूरी टीम को बुलाया गया था.
पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे विराट
ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में विराट कोहली अपनी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान पुष्पा फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया. साथ ही अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो कैप्शन में अनुष्का ने लिखा बायो बबल में वेडिंग फंक्शन. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मैंने तकरीबन हर समारोह और त्योहार को बबल में देखने के साथ मनाया भी है.
IPL 2022 सीजन में खिलाड़ियों को बायो बबल छोड़ने की इजाजत नहीं है. साथ ही बबल के अंदर बाहर के लोगों को भी आने की अनुमति नहीं है. बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम अब तक 9 मैचों में 5 मैच जीती है. वहीं, 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग की ऋषभ पंत को सलाह, 'धोनी के फैन हैं तो उनसे सीखें ये बात'
AB de Villiers: इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से आज भी खौफ खाते हैं एबी डिविलियर्स!