Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली की कप्तानी के फैन हुए दिग्गज, जमकर की तारीफ, जानिए किसने क्या कहा
IPL 2023: विराट कोहली ने करीब 460 दिनों के बाद एक बार फिर से कप्तानी की और अपनी टीम आरसीबी को जीत भी दिलाई. आइए हम आपको बताते हैं कि उनकी कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या कहा है.
Virat Kohli: विराट कोहली ने आज एक बार फिर आरसीबी के लिए कप्तानी की और दुनियाभर की सुर्खियां बटौर ली. विराट कोहली ने करीब 460 दिनों के बाद दोबारा से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए आज के मैच में विराट कोहली ने टॉस करने के लिए मैदान पर आए तो सभी दर्शक हैरान रह गए.
दरअसल, आरसीबी के रेगुलर कैप्टन फाफ डु-प्लेसिस आज के मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. वह फिल्डिंग करने में सक्षम नहीं थे, इसलिए उन्हें एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल किया गया था और कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली ने संभाली. विराट ने आज कप्तानी के दौरान अपने पुराने तेवर और आक्रमकता दिखाई, जिसके आगे पंजाब किंग्स की 24 रनों से मैच हार गई. कोहली की बेहतरीन कप्तानी को देखने के बाद कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं.
विराट की कप्तानी के बारे में किसने क्या कहा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने ट्विटर पर लिखा कि, "एक गेम के लिए विराट कोहली को फिर से शीर्ष पर देखने में काफी अच्छा लगा, जिसका असर आरसीबी की फिल्डिंग में साफ दिखा. मोहम्मद सिराज ने क्या शानदार स्पेल किया. वह आज मैदान पर काफी शानदार थे."
उनके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा कि, "हसरंगा को जल्दी अटैक में लाना, विराट कोहली की एक अच्छी चाल थी. उन्होंने टीम का काफी अच्छी तरीके से नेतृत्व किया. सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया. फाफ की पारी सबसे ज्यादा असरदार थी."
आरसीबी और पंजाब के इस मैच में टॉस पंजाब ने जीता था और बल्लेबाजी के लिए बैंगलोर को आमंत्रित किया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बना दिए, जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह से आरसीबी ने विराट की कप्तानी के अंदर इस मैच को 24 रनों से जीत लिया. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट लिए और इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं फाफ डु-प्लेसिस ने भी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में 56 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी.