रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारने का फैसला गलत साबित हुआ लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये रणनीति थी जो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं चली. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने दो विकेट पर 177 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 73 रन बनाने वाले डिविलियर्स को चौथे नंबर के बजाय छठे नंबर पर भेजा गया. वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे एबी डिविलियर्स से पहले बल्लेबाजी करने आए. कोहली ने कहा कि यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई लेकिन गेंदबाजों को 171 रन का बचाव करना चाहिए था.


कप्तान ने अपनी रणनीति के बारे में बताया


मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा 'KXIP ने अच्छा प्रदर्शन किया. एबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा 'हमने पहले से तय किया था कि हम लेफ्ट-राइट कांबिनेशन बनाए रखेंगे क्योंकि पंजाब के पास दो लेग स्पिनर थे.' उन्होंने आगे कहा ‘‘हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दायें और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे. कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है. हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले.’’


कोहली ने जताई हैरानी


उन्होंने इसके साथ ही हैरानी जताई कि जिस मैच को 18वें ओवर में समाप्त हो जाना चाहिए था जिसे पंजाब ने मैच की आखिरी गेंद पर जीता. कोहली ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘‘यह काफी हैरान करने वाला था. हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है. आखिरी ओवरों में थोडा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है.’


आपको बता दें कि आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए इस मैच को पंजाब की टीम ने 8 विकेट से जीता. साथ ही 2 अंक हासिल किए.


ये भी पढ़ें


IPL 2020: टी-20 में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल


16 साल पहले पिता के खिलाफ की थी बल्लेबाजी, अब बेटे के साथ की बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का IPL इतिहास में दर्ज हुआ नाम