RCB के लिए एक फोटोशूट के दौरान विराट कोहली से कुछ फटाफट सवाल पूछे गए. इन सवालों का जवाब भी विराट ने फटाफट अंदाज में दिया. इस दौरान विराट से उनके फेवरेट टीवी शो से लेकर फेवरेट एथलीट तक के सवाल पूछे गए. विराट ने इन सवालों के क्या जवाब दिए, यहां पढ़ें..


पहला सवाल: फेवरेट टीवी शो?
विराट का जवाब: पिकी ब्लाइंडर्स


दूसरा सवाल: फेवरेट एथलीट?
विराट का जवाब: क्रिस्टियानो रोनाल्डो


तीसरा सवाल: अगर एक दिन सुबह उठकर आप खुद को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह पाए तो क्या करेंगे?
विराट का जवाब: मैं अपने दिमाग का स्कैन करूंगा कि इतनी मानसिक मजबूती मेरे अंदर कहां से आ गई.


चौथा सवाल: दिल तोड़ने वाला लम्हा?
विराट का जवाब: 2016 का IPL फाइनल और उसी साल टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल. (2016 के फाइनल में RCB हार गई थी. इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हार झेलनी पड़ी थी.)


पांचवां सवाल: सबसे यादगार लम्हा?
विराट का जवाब: 2016 में IPL का क्वालीफायर. इस मैच को जीतने के बाद हमने जो सेलिब्रेशन किया था, वो सबसे खास था.


विराट के साथ ही सवाल-जवाब के इस दौर में टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल थे. सवाल-जवाब के इस सिलसिले को RCB ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.






यह भी पढ़ें..


IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स


Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो