IPL 2022 Virat Kohli Records: विराट कोहली के चार आईपीएल रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है !
IPL 2022 Virat Kohli Records: विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. इस सीजन में उन्होंने चार ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे, जो आज तक नहीं टूट पाए हैं. इनका टूटना आगे भी असंभव सा लगता है.
![IPL 2022 Virat Kohli Records: विराट कोहली के चार आईपीएल रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ! Virat Kohli Four Unbreakable Records in IPL most runs century and batting average in single season of IPL IPL 2022 Virat Kohli Records: विराट कोहली के चार आईपीएल रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/e42eb1d5d42690c5527f8d51346db2e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिलहाल विराट कोहली अपनी लय से बाहर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके बल्ले से रन निकलना बंद ही नहीं होते थे. साल 2016 कुछ ऐसा ही था. इस साल विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो खूब रन बनाए ही, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला जमकर चला. इस सीजन में विराट ने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की कि आज तक वैसी बल्लेबाजी कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया. खुद विराट भी आज तक वैसी लय में नजर नहीं आए. इस सीजन में विराट ने चार ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे, जो IPL में आज तक नहीं टूट पाए. ये ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिनका टूटना आगे भी असंभव सा लगता है.
Record No.1: टेस्ट और वनडे क्रिकेट में शतक लगना आम बात है लेकिन टी-20 में शतक जड़ना बेहद मुश्किल होता है. महज 120 गेंद के इस मुकाबले में कम ही ऐसे मौके बनते हैं, जब कोई खिलाड़ी शतक लगा पाता है. हालांकि विराट कोहली ने IPL 2016 में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक जड़ डाले थे. आज तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में इतने शतक नहीं जड़ पाया है. यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना नामुमकिन सा लगता है.
Record No.2: IPL 2016 के एक मुकाबले में विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर 229 रन की साझेदारी की थी. गुजरात लायंस के खिलाफ इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे. इस मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बाउंड्रीज़ की बौछार हो गई थी. IPL में इसके बाद इतनी बड़ी साझेदारी आज तक नहीं हुई.
Record No.3: विराट कोहली ने IPL 2016 में 81.08 के चौंकाने वाले औसत से रन बनाए थे. टी-20 क्रिकेट में इस औसत से रन बना पाना अंसभव सा है. यहां तक कि टेस्ट और वनडे में भी इस औसत से रन बना पाना एक सपना ही हो सकता है. साल 2016 के बाद हुए 5 IPL टूर्नामेंट में इस औसत के ईर्द-गिर्द भी कोई खिलाड़ी नहीं आ पाया है.
Record No.4: विराट कोहली ने IPL 2016 में 16 मैच खेलते हुए कुल 973 रन बनाए थे. वह हजार रन से महज 27 रन ही पीछे रह गए थे. IPL की शुरुआत से लेकर अब तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 800 रन भी नहीं बना पाया है. ऐसे में विराट का यह रिकॉर्ड टूट पाना नामुमकिन सा लगता है.
यह भी पढ़ें..
Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस
एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)