Watch: जिसने किया आउट, उसी को किंग कोहली ने गिफ्ट की जर्सी, गेंदबाज ने खास अंदाज में कहा शुक्रिया
Virat Kohli: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी के विराट कोहली ने उसी गेंदबाज़ को अपनी जर्सी गिफ्ट की, जिसने उनका विकेट लिया था.

Virat Kohli Gifted His Jersey: विराट कोहली शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ बड़े दिलवाले इंसान भी हैं. कोहली को अक्सर 'बड़प्पन' का मुज़ाहिरा पेश करते हुए देखा जाता है. कभी फैंस के साथ तो कभी जूनियर खिलाड़ियों के साथ कोहली ऐसा बेहतरीन सुलूक करते हैं, जो ज़िंदगी भर के लिए उनकी शानदार याद बन जाता है. अब कोहली ने नूर अहमद को अपनी जर्सी गिफ्ट की. नूर अहमद ने गुजरात और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली का विकेट लिया था.
नूर ने विकेटकीपिंग पर कैच के ज़रिए कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी. मैच नूर ने 4 ओवर में सिर्फ 23 खर्च कर 2 विकेट झटके थे. कोहली ने 27 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.56 का रहा था. इस पारी के साथ कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा लिया है.
वहीं मैच के बाद कोहली ने नूर को अपनी जर्सी गिफ्ट की, जिस पर उन्होंने गेंदबाज़ के लिए खास और प्यारा मैसेज भी लिखा. जर्सी मिलने के बाद नूर ने खास अंदाज़ में किंग कोहली का शुक्रिया किया. कोहली ने नूर को जर्सी गिफ्ट करते हुए उस पर लिखा, "प्रिय नूर, शानदार बॉलिंग. आपको शुभकामनाएं." इस मैसेज के नीचे कोहली ने सिग्नेचर किया.
इस शानदार गिफ्ट के लिए नूर अहमद ने कोहली का खास अंदाज़ में शुक्रिया अदा किया. नूर ने किंग कोहली की जर्सी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. स्टोरी में नूर ने लिखा, "हमेशा मेरे पसंदीदा में से एक. शुक्रिया विराट कोहली."
Noor Ahmed took the wicket of Virat Kohli, after the game - Kohli gifted his jersey to Noor with a message - "Dear Noor, Well bowled - Wish you the best".
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2024
- Beautiful gesture by Virat Kohli..!!! pic.twitter.com/2h2gQaxzAZ
सीज़न का चौथा मैच जीती बेंगलुरु
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 की चौथी जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर जीत दर्ज कर ली थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

