Virat Kohli Emotional: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट की हार के साथ खत्म हो गया. इसके साथ ही एक बार फिर बेंगलुरु का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. हार के बावजूद, टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने हार न मानने का जज्बा और शानदार वापसी पर गर्व व्यक्त किया.


कोहली ने कही ये बात
एलिमिनेटर में हार के बाद विराट कोहली ने कहा- "जब हम लगातार मैच हार रहे थे तो खिलाड़ी निराश थे. मगर, फिर हमने खुद को व्यक्त करना शुरू किया, अपने सम्मान के लिए खेलना शुरू किया और हमारा आत्मविश्वास भी वापस आ गया." उन्होंने आगे कहा- "हमने जिस तरह से चीजें बदली और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, यह वास्तव में खास था. यह ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा क्योंकि इस टीम के प्रत्येक सदस्य ने इसके लिए शानदार जज्बा दिखाया. हमें इस पर गर्व है और अंत में हम वैसा ही खेले जैसा हम खेलना चाहते थे."


कप्तान ने भी जताया गर्व
कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा- "अंतिम के छह मैच वास्तव में काफी खास रहे. जब आप कुछ खास करते हैं तो आपकी उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं." उन्होंने आगे कहा- "सत्र का पहला हाफ निराशाजनक रहा था. लेकिन एक बार लय हासिल करने के बाद हम जीतते रहे. दुखद है कि हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए. लेकिन हां, इस सफर पर मुझे अपनी टीम पर गर्व है."


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 हारकर निराशाजनक प्रदर्शन किया था. मगर, इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले 6 मैच लगातार जीते. इस शानदार वापसी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक अंतिम लीग मैच भी शामिल था, जिसकी बदौलत टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी.


एलिमिनेटर में बेंगलुरु की हार की वजह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार का मुख्य कारण राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. आवेश खान ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन पर 2 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 16 रन पर 1 विकेट लेकर बेंगलुरु को 172 रन पर रोक दिया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.


यह भी पढ़ें:
MS Dhoni Retirement: IPL 2025 में फिर दिखेगा 'हेलीकॉप्टर शॉर्ट'? एमएस धोनी को लोकर CSK CEO ने किया बड़ा खुलासा