Virat Kohli On Gayle & ABD: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स को RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दोनों के लिए भावुक मैसेज शेयर किया. एबीडी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 10 सीजन खेले, जबकि क्रिस गेल 7 सीजन तक इस टीम का हिस्सा रहे. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दोनों खिलाड़ियों के साथ काफी वक्त बिताया. 


'गेल और डी विलियर्स का योगदान RCB के लिए बेहद खास'


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल और एबीडी विलियर्स को RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के मौके पर विराट कोहली ने कहा कि यह मेरे लिए स्पेशल है. कोहली ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के तरीके को बदल दिया. दोनों का अंदाज बेहद खास था. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज जहां हैं, इसमें क्रिस गेल और एबीडी विलियर्स का खास योगदान रहा है. यह यात्रा साल 2011 में शुरू हुआ था. उस साल मैं दोनों खिलाड़ियों से पहली बार मिला था. साथ ही उन्होंने कहा कि आप दोनों का योगदान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद खास है.


'डिर्क नैन्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB का हिस्सा बने थे गेल'


विराट कोहली ने कहा कि साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में एबीडी विलियर्स के साथ मेरी बड़ी साझेदारी हुई. उस साझेदारी के दौरान मैंने एबीडी विलियर्स को करीब से देखा. मैंने पहली बार देखा कि यह खिलाड़ी कितना अद्भुत है. यह देखकर मैं हैरान था. वहीं, कोहली ने गेल से संबंधित एक वाक्ये को याद किया. उन्होंने कहा कि साल 2011 में क्रिस गेल 4 मैच बाद हमारी टीम से जुड़े. तब तक वह जमैका में बैठकर चिल कर रहे थे. यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि उस सीजन क्रिस गेल डिर्क नैन्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर हमारी टीम का हिस्सा बने थे. उस सीजन गेल ने 7 फिफ्टी और 2 सेंचुरी बनाई थी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: संजू सैमसन की गलती के कारण बजने लगा फायर अलार्म, भरना पड़ा था जुर्माना, चहल ने शेयर किया मजेदार वाक्या


IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, नोर्टजे और पार्नेल की हुई वापसी