खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें 19.83 की औसत से महज 119 रन बनाए हैं. इस सीज़न उनका हाईएस्ट स्कोर 48 रन रहा है.
इंडियन प्रीमिर लीग के 15वें सीज़न में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चौंकाने वाला बयान दिया है. शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली पर मानसिक थकान हावी है. ऐसे में उन्हें आराम लेने की सख्त ज़रूरत है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोहली के बल्ले से लंबे समय से रन नहीं निकले हैं. वहीं उनके बल्ले से आखिरी शतक 2019 में आया था. 33 साल के कोहली ने सभी फॉर्मेट के मिलाकर कुल 100 मैचों से शतक नहीं लगाया है.
कोहली को आराम की ज़रूरत- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं यहां सीधे मुख्य खिलाड़ी की बात करता हूं. विराट कोहली पर व्यस्तता के कारण थकान हावी है. अगर किसी को आराम की जरूरत है तो वह कोहली है." उन्होंने आगे कहा, "चाहे वह ढाई महीने का आराम ले या डेढ महीने का. उन्हें आराम की जरूरत है."
शास्त्री ने कहा, ‘‘जब मैं कोच था तब मैंने पहली बार इसकी शुरुआत की थी. मैंने पहली बात यही कही थी कि आपको खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति दिखाने की जरूरत है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर आप जबर्दस्ती करते हैं तो फिर एक खिलाड़ी को गंवा सकते हैं. वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएगा. इसलिए हमें बेहद सतर्क रहना होगा.’’
इस सीजन में ऐसा रहा प्रदर्शन
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें 19.83 के एवरेज से महज 119 रन बनाए हैं. अब तक उनका हाईएस्ट स्कोर 48 रहा है और उनके बल्ले से 9 चौके व दो छक्के निकले हैं. पिछले सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला अच्छा चला था और उन्होंने 15 मुकाबलों में 405 रन बनाए थे. आपको जानकर हैरानी होगी के विराट कोहली ने 2010 से लेकर पिछले सीजन तक शानदार प्रदर्शन किया था. फैंस बेसब्री से उनके फॉर्म में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: KKR के इस खिलाड़ी के बल्ले से निकला गजब का शॉट, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
IPL 2022: पंजाब के खिलाफ मैच से ठीक पहले दिल्ली को लगा बड़ा झटका, एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव