Watch: रबाडा के पोडकास्ट में हुई विराट की एंट्री, डांस करते पहुंचे किंग कोहली; खूब वायरल हो रहा वीडियो
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर कगिसो रबाडा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली डांस के साथ एंट्री करते हुए दिख रहे हैं.
Virat Kohli And Kagiso Rabada Video: आईपीएल 2024 में आज (09 मई, गुरुवार) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट का मैच नंबर 58 होगा, जो धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले बेंगलुरु के विराट कोहली और पंजाब के कगिसो रबाडा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली अचानक से रबाडा के पोडकास्ट में एंट्री मार देते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रबाडा पोडकास्ट पर बात कर रहे होते हैं, इसी बीच विराट कोहली उनके रूम में आ जाते हैं. कोहली को देख रबाडा मुस्कुराने लगते हैं. फिर वह पोडकास्ट में बताते हैं कि वहां विराट कोहली हैं. वह डांस कर रहे हैं. फिर रबाडा कहते हैं मैं पोडकास्ट पर हूं.
फिर पोडकास्ट पर मौजूदा लोग रबाडा से कहते हैं कि कोहली से कहें कि आकर हेल्लो बोलें. फिर कोहली आते हैं और पोडकास्ट कर रहे लोगों को हेल्लो बोलते हैं. इसके आगे विराट से पूछा जाता है कि रबाडा कैसे बॉलर हैं. खुद रबाडा इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि इन्हें (कोहली) लगता है कि मैं कमज़ोर गेंदबाज़ हूं. इसके बाद किंग कोहली चले जाते हैं.
Virat Kohli makes a special appearance in the Willow Talk Podcast. 😂❤️ pic.twitter.com/JkSRgI58ux
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2024
पंजाब और बेंगलुरु के लिए होगी करो या मरो की जंग
पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. इस मैच में जीत हासिल कर दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखना चाहेंगी. अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है. प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 प्वाइंट्स के साथ सातवें और पंजाब किंग्स 8 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है. दोनों ही टीमों ने अब तक 11-11 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में आज जीतने वाली टीम खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर होना तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें...
RCB vs PBKS: करो या मरो की लड़ाई, बेंगलुरु-पंजाब की आज होगी भिड़ंत; जो हारा हो जाएगा बाहर