T20 World Cup 2024: विराट कोहली ने करीब 2 महीने का ब्रेक लेकर आईपीएल 2024 में क्रिकेट के मैदान में वापसी कर ली है. CSK के खिलाफ मैच में कोहली केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स मैच में उन्होंने 49 गेंद में 77 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है, जिसके लिए कोहली को भारतीय टीम में जगह ना मिलने की बात काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. कोहली ने हाल ही में स्पष्ट कर दिया है कि वो अब भी टी20 फॉर्मेट में अपनी टीम को जिताने का दम रखते हैं, मगर परिस्थितियों पर गौर किया जाए तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल पाना नामुमकिन है.
भारतीय टीम में प्लेइंग 11 के दावेदार
बीसीसीआई सचिव, जय शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे. रोहित की प्लेइंग 11 में जगह पक्की है और यशस्वी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू के बाद 33 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. यशस्वी की फॉर्म उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग स्लॉट दिला सकती है. मिडिल ऑर्डर की बात करें तो टी20 में विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जा सकता. वहीं हार्दिक पांडया और रिंकू सिंह को फिनिशर के रूप में टीम में देखा जा सकता है. इस बीच विकेटकीपर पोजीशन के लिए ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी दावेदारी पेश कर रहे होंगे.
7वां स्थान एक ऑल-राउंडर को मिलेगा, जिसके लिए रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल सबसे बड़े दावेदार दिख रहे हैं. गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के लिए भी भारतीय टीम के पास विकल्पों की भरमार है. जसप्रीत बुमराह, मोहमंद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई में से आसानी से घातक गेंदबाजी कॉम्बिनेशन तैयार किया जा सकता है.
विराट कोहली के कारण किसको बैठना पड़ेगा बाहर?
टी20 क्रिकेट में केवल 5 गेंदबाजी के विकल्प के साथ उतरना किसी भी टीम के लिए खतरे की घंटी होती है. किसी टीम के पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प होना जरूरी है, इसलिए भारतीय टीम शायद ऑल-राउंडर और गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ ना करे. इस कारण विराट कोहली को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए किसी प्रमुख बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह पर गाज गिर सकती है और ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. ये परिस्थितियां विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी की उम्मीदों को कमजोर करती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: विराट ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी, रोहित शर्मा से अब भी कोसों दूर