Watch: विराट कोहली ने खास अंदाज़ में रोहित शर्मा से की मुलाकात, लाइव मैच की दिलचस्प वीडियो वायरल
Virat Kohli And Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को रोहित शर्मा से बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में मिलते हुए देखा जा रहा है.
Virat Kohli And Rohit Sharma Meet: विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैटिंग में फ्लॉप दिखाई दिए. आईपीएल 2024 का 25वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोहली ने 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए थे. कोहली बल्ले से भले ही फैंस का मनोरंजन नहीं सके, लेकिन मैदान पर उन्होंने कई अलग तरीकों से फैंस अपने साथ उलझाए रखा. लाइव मैच के दौरान कोहली ने बड़े ही दिलचस्प ढंग से रोहित शर्मा से मुलाकात की.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें फील्डिंग कर रहे विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे रोहित शर्मा के करीब जाते हैं. रोहित के करीब जाने के कोहली उन्हें टच करते हैं और आगे निकल जाते हैं. यह वाक़या तब हुआ जब रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे. यह वीडियो दिखा रहा है कि लंबे वक़्त से भारतीय क्रिकेट में एक साथ खेल रोहित शर्मा और विराट कोहली में कितना अच्छा बॉन्ड है.
Not a Rohirat ship fan but Video mast hei ye🤣#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/QinqmaoRAK
— Aayu sha #Ro45 (@45_ayusha) April 11, 2024
बेंगलुरु ने गंवा दिया पांचवां मैच
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु ने इस सीज़न के पांचवें मुकाबले में शिकस्त झेली. वानखेड़े में खेले गए मैच में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 7 विकेट से 27 गेंदें रहते हुए जीत हासिल कर ली.
यह बेंगलुरु की लगातार चौथी और ओवरऑल पांचवीं हार थी, जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर आ गई है. बेंगलुरु ने पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था. इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट से जीत मिली थी. फिर तीसरे मैच में बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से, चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रनों से, पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से और छठे मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से हराया.
ये भी पढ़ें...