Virat Kohli: विराट कोहली, एक ऐसा नाम जिससे क्रिकेट जगत का हर एक फैन वाकिफ है. भारत को पाकिस्तान का इंग्लैंड, कोहली के खेलने का स्टाइल फैंस के सिर पर परवान चढ़कर बोलता है. खैर अन्य देशों के लोग कोहली को लाइव खेलते हुए कई बार देख चुके हैं, मगर पाकिस्तानी फैंस को कई साल से कोहली को अपनी आंखों से पाकिस्तान में खेलते हुए देखना नसीब नहीं हुआ है. खैर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच जरूर करवाने का प्रयास होगा, लेकिन पाकिस्तानी फैंस आज भी कोहली को लाइव खेलते हुए देखने की आस लगाए बैठे हैं.


पाकिस्तानी फैंस को है इंतज़ार


विराट कोहली साल 2008 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 522 मैच खेलकर 26,000 से अधिक रन बना चुके हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक फैन ने कहा कि उनका सपना है कि विराट कोहली लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आकर छक्के लगाएं. वो उन्हें लाइव देखना चाहते हैं और उन्होंने आशा की है कि पूरा स्टेडियम उनके सपोर्ट में नीली जर्सी पहन कर आ जाएगा. पाकिस्तान के लोग उस लम्हे का भी आनंद लेने को तैयार हैं जब कोहली, उन्हीं के देश में आकर पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाएंगे. एक अन्य फैन ने कहा कि कोहली जब उनके देश आएंगे तो पाकिस्तान जाम हो जाएगा और उन्हें गद्दाफी स्टेडियम में खेलते देखना बहुत खास लम्हा होगा. यहां हर गली-मोहल्ले में कोहली के पोस्टर देखने को मिलेंगे. उन्होंने गुहार लगाई है कि, 'प्लीज़, विराट कोहली एक बार पाकिस्तान जरूर आओ.'




पाकिस्तान में कभी नहीं खेले हैं कोहली


विराट कोहली पहली बार 2008 में भारत के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच कोई आखिरी सीरीज 2005-2006 के दौर में खेली गई थी. उसके बाद भारतीय टीम कभी पाकिस्तान में जाकर नहीं खेली है. हालांकि कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं, लेकिन कभी पाकिस्तानी मैदान पर नहीं खेल सके हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने अब तक पाक टीम के खिलाफ 10 मैचों में 81.3 के लाजवाब औसत से 488 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैच खेलते हुए 52.15 के औसत से 678 रन बनाए हैं.


क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी. इससे पहले एशिया कप 2023 को पाकिस्तान ने होस्ट किया था, लेकिन भारतीय टीम के मैचों को श्रीलंका में करवाया गया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया जा सकता है. हाल ही में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह सब केंद्र सरकार पर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें:


RISHABH PANT: ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन, अब दिल्ली का कैसे होगा बेड़ा पार; जानिए पूरा मामला