IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली, सामने आई बड़ी जानकारी
IND vs SA: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
IND vs SA T20 Series, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के एक चयनकर्ता ने इसकी पुष्टि की है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. अब वह इंग्लैंड में ही टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे.
इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत में एक चयनकर्ता ने कहा, "यह पहली बार नहीं है कि कोई खिलाड़ी खराब दौर से गुजरा है. यह स्वाभाविक है. हम वैसे भी युवा टीम को मौका देना चाहते थे और बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं. विराट को आराम दिया जाएगा. लेकिन अगर वह खेलना चाहते हैं तो हम देखेंगे. टीम चयन बैठक से पहले हम उनसे बात करेंगे."
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल (India vs South Africa T20 Series Schedule)
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जून में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी.
पहला टी20- 9 जून दिल्ली
दूसरा टी20- 12 जून कटक
तीसरा टी20- 14 जून विशाखापट्टनम
चौथा टी20- 17 जून राजकोट
पांचवां टी20- 19 जून बेंगलुरु
ये भी पढ़ें...
GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही