विराट ने किया गज़ब का प्रैंक, नरेन से बोला मैं करने आ रहा हूं पहला ओवर, अंपायर को पकड़ाई कैप और फिर
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली गेंदबाजी करने वाले थे. देखिए कैसे उन्होंने सुनील नरेन को खूब हंसाया.
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच शुरू होने वाला था. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन और फिल सॉल्ट बल्लेबाजी करने आए, मगर पारी की शुरुआत से विराट कोहली ने अंपायर के साथ जबरदस्त प्रैंक कर महफिल लूटी. दरससल मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में अपनी ऑरेंज कैप अंपायर को दी और गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. कोहली ने ऐसा करने से पहले सुनील नरेन से बात भी की. खैर कोहली सिर्फ मजाक के अंदाज में ऐसा कर रहे थे क्योंकि RCB के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका था.
अंपायर के पास जाने से पहले विराट कोहली जब सुनील नरेन से बात करने पहुंचे तो नरेन जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे थे. इस मजेदार घटना के बाद सोशल मीडिया पर कमेन्ट सेक्शन मजेदार प्रतिक्रियाओं से भर गया है. किसी ने यह कहकर कोहली की खेल भावना की तारीफ की कि वो हमेशा अपने आसपास अच्छा वातावरण बनाकर रखते हैं. वहीं किसी ने कहा कि कोहली गेंदबाजी ना करें तो उनकी टीम के लिए बेहतर होगा. खैर आपको बता दें कि RCB के खिलाड़ी इस मुकाबले में हरी जर्सी पहन कर खेल रहे हैं.
Virat Kohli gave his cap to Umpire, started warming up and had a chat to Narine as he was going to bowl. 😄👌 pic.twitter.com/x7tW5SaEEG
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2024
Virat Kohli the captain on charge . pic.twitter.com/NAgbT4Pw3i
— Sohel. (@SohelVkf) April 21, 2024
Kohli justifies that quote of "There is nothing that Virat Kohli can't do"..
— S P Y (@Kohli_Spy) April 21, 2024
He made Sunil Narine laugh lol pic.twitter.com/s5P7HvYRzL
आलोचकों को करारा जवाब दे रहे हैं विराट कोहली
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. KKR के खिलाफ मैच से पूर्व कोहली 7 मैचों में 72.2 की बेहतरीन औसत से 361 रन बना चुके हैं. कोहली इस समय ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि मौजूदा सीजन में कोहली को स्ट्राइक रेट के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन ये गौर करने वाली बात है कि किंग कोहली आईपीएल 2024 में कुल मिलाकर 147 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा सीजन में वो 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: