Virat Kohli RCB Captain: मोहाली में खेले जा रहे IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है. पूरे 460 दिन बाद वह किसी टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इससे पहले साल 2022 में 11 से 15 जनवरी के बीच खेले गए टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. तब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था.
दरअसल, विराट कोहली ने साल 2021 से एक के बाद एक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कहना शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्होंने IPL 2021 के सितंबर में खेले गए दूसरे चरण के मुकाबलों के शुरू होने से पहले RCB की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि यह सीजन बतौर कप्तान उनके लिए आखिरी सीजन होगा. अक्टूबर 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी विराट ने कह दिया था कि यह उनकी कप्तानी में आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. इसके बाद विराट कोहली से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी भी छीन ली गई थी.
विराट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्हें वनडे कैप्टंसी से अचानक हटा दिया गया है. वनडे कप्तानी जाने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बीच में ही कप्तानी से हटने का एलान कर दिया था. इस तरह जनवरी 2022 में वह आखिरी बार कप्तानी करते नजर आए थे.
अब कैसे मिला कप्तानी का मौका?
दरअसल, RCB के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोटिल हैं. ऐसे में वह बल्लेबाजी तो कर सकते हैं लेकिन वह फील्डिंग के दौरान गैर मौजूद रहेंगे. ऐसे में RCB की कमान एक बार फिर विराट के हाथों में आ गई. हालांकि विराट सिर्फ इस मैच के लिए ही कप्तान होंगे. डुप्लेसिस के पूरी तरह फिट होते ही टीम की कमान फिर से विराट के हाथ से चली जाएगी.
18 महीने पहले की थी IPL में कप्तानी
विराट कोहली आखिरी बार IPL में 11 अक्टूबर 2021 को कप्तानी करते नजर आए थे. इस दिन RCB की भिड़ंत KKR से थी. यह RCB का आखिरी लीग मुकाबला था. इस मुकाबले में KKR ने RCB को 4 विकेट से मात दी थी. यानी IPL में विराट पूरे 18 महीने बाद कप्तानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...