(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB के पोडकास्ट शो में Virat Kohli का खुलासा, दूसरी टीमों से मिलते रहे हैं ऑफर लेकिन...
RCB Podcast: विराट कोहली ने RCB के साथ इतनी लंबी पारी पर अपनी बात साझा की है.
IPL: विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 14 सीजन से रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे हैं. IPL में वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से लेकर अब तक एक ही फ्रेंचाइजी के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. अब विराट कोहली ने इस फ्रेंचाइजी के साथ इतने लंबे रिश्ते पर अपनी बात रखी है. RCB के पोडकास्ट शो में उन्होंने कहा है कि उन्हें कई बार दूसरी फ्रेंचाइजी से ऑफर मिले लेकिन उन्होंने RCB में ही ठहरने को चुना.
विराट ने बताया, 'मुझे कई बार नीलामी में शामिल होने के लिए अप्रोच की गई. RCB ने मुझे जो कुछ पहले 3 साल में दिया, मुझ पर भरोसा किया, वह मेरे लिए बेहद खास है. कई टीमों के पास मौके थे, लेकिन उन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया और न ही मुझ पर भरोसा जताया.'
कोहली ने कहा, 'मैं जिस तरह से जिंदगी जीता हूं, उस हिसाब से RCB के प्रति ईमानदारी उन पांच लोगों के यह कहने से कहीं ज्यादा बेहतर है कि तुम आखिरकार XYZ टीम के साथ IPL जीत ही गए. तुम 5 मिनट के लिए अच्छा महसूस कर सकते हो लेकिन छठे ही मिनट जिंदगी की किसी अन्य मुद्दे की वजह से भूला दिए जाओगे.'
इस दौरान कोहली ने RCB के साथ अपनी इतनी लंबी बॉन्डिंग पर यह भी कहा कि अगर आप अच्छे इंसान हो तो लोग आपको पसंद करेंगे. आपके साथ ठहरेंगे. अगर आप खराब शख्स हो तो वे आपसे दूर रहेंगे. यही जीवन है. 33 साल के विराट कोहली IPL के पहले सीजन से RCB के साथ हैं. इस खिलाड़ी ने RCB के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. हालांकि वह कभी अपनी टीम को IPL ट्रॉफी नहीं दिला सके.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर