RCB vs GT: आरसीबी के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद क्या बोले विराट कोहली?
IPL 2022: IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में RCB ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त दी.
![RCB vs GT: आरसीबी के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद क्या बोले विराट कोहली? Virat Kohli Reaction on Match winning knock against Gujarat Titans IPL 2022 GT vs RCB RCB vs GT: आरसीबी के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद क्या बोले विराट कोहली?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/aa4a0dec2237f68497988742da02978f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli: IPL में गुरुवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. इस मुकाबले में RCB को 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल हुई. RCB की इस जीत में विराट कोहली ने 54 गेंद पर 73 रन की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. लंबे अरसे बाद कोहली ने कोई मैच जिताऊ पारी खेली. उन्हें इस दमदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान विराट बेहद खुश नजर आए. उन्होंने अपनी इस खास पारी के लिए क्या कुछ कहा, यहां पढ़िए..
विराट ने कहा, 'मैं काफी निराश था क्योंकि इस सीजन में मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहा था. अच्छा लग रहा है कि आज के मैच में मैं अपनी टीम के लिए कुछ प्रभावी साबित हुआ. मैंने काफी मेहनत की है. मैंने कल नेट पर करीब 90 मिनट बल्लेबाजी की थी. मैं आज क्रीज पर बेहद ही फ्री और रिलेक्स मूड में आया था. शमी की बॉल पर आज जब मैंने पहला शॉट लगाया तो मुझे लगा कि मैं लेंथ बॉल को फिल्डर के सिर के ऊपर से निकाल सकता हूं. मुझे लग रहा था कि आज वह रात है जब मैं अपनी दोबारा शुरुआत कर सकता हूं.'
टीम और फैंस के सपोर्ट पर विराट कहते हैं, 'यह बुहत ही शानदार रहा कि मुझे इस सीजन में इतना ज्यादा सपोर्ट मिला. मुझे इतना प्यार मिला है, जो मैंने पहले कभी नहीं देखा था, उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.'
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)