Sunil Chhetri Challenge To Virat Kohli: सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विराट कोहली को एक चैलेंज दिया. इस चैलेंज के मुताबिक, विराट कोहली को अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर टीम के साथी खिलाड़ियों को पहचानना था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विराट कोहली अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर साथी खिलाड़ियों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं.
जब विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को बताया मोहम्मद सिराज...
इस वीडियो में विराट कोहली अपनी टीम के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को नहीं पहचान पाए. दरअसल, विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को मोहम्मद सिराज बता दिया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने गलती सुधारी और दिनेश कार्तिक को पहचानने में कामयाबी हासिल की. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी को पहचानने में कोई गलती नहीं की. विराट कोहली ने टैटू के आधार पर फॉफ डु प्लेसी को पहचान लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आईपीएल 2023 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी
गुरूवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी फॉफ डु प्लेसी (Faf du Plessi) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए. इस तरह पंजाब किंग्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पंजाब किंग्स लक्ष्य से दूर रह गई. वहीं, इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 59 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने 82 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 में अब तक मोहम्मद सिराज ने डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, देखें पूरी लिस्ट