यूएई में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन चल रहा है. गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में टूर्नामेंट का 31वां मैच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. विराट ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया और पिछले मैच की ही टीम उतारी. इस मैच में उतरते ही विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 200 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इस आईपीएल में विराट की फॉर्म वापस आ चुकी है जो टूर्नामेंट के शुरुआत दौर में बेहद खराब थी. उनको और टीम को सपोर्ट करने के लिए यूएई में उनकी पत्नी अनुष्का भी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि उन्होंने इससे पहले आरसीबी की तरफ से 184 मैच आईपीएल में खेले थे, वहीं 2009 से लेकर 2011 के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी टी-20 लीग में 15 मैच खेले थे.
गुरुवार को खेले गए मैच में कप्तान विराट ने पिछले मैच वाली टीम ही उतारी जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए. उन्होंने मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और मुरुगन अश्विन को मौका दिया. विराट की आरसीबी टीम ने इस बार पिछले कुछ सीजन की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है.
आरसीबी को करना पड़ा हार का सामना
इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने दो विकेट खोकर 177 रन बनाए और मैच जीतने के साथ ही 2 अंक अपने नाम कर लिया. क्रिस गेल ने 53, मयंक अग्रवाल ने 45 और केएल राहुल ने 61 रनों की पारी खेली. वहीं, आरसीबी की ओर से कप्तान कोहली ने 48 रनों का योगदान दिया.
RCB vs KXIP: पंजाब की जीत के बाद क्रिस गेल बोले- यूनिवर्स बॉस बल्लेबाजी कर रहा था
IPL 2020 MI vs KKR: ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फॉर्म में लौटे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Oct 2020 09:17 AM (IST)
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 200 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं आईपीएल में विराट की फॉर्म वापस आ चुकी है जो टूर्नामेंट के शुरुआत दौर में बेहद खराब थी.
फोटो आईपीएल ट्विटर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -