IPL 2024: आईपीएल 2024 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है क्योंकि 22 मार्च से एक बार फिर 10 टीम एक-दूसरे को हराते हुए ट्रॉफी जीतने की ओर अग्रसर होना चाहेंगी. आईपीएल का 17वां सीजन इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसके समाप्त होने के कुछ ही दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. सभी खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप से पहले अच्छी लय हासिल करना चाहेंगे. कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के प्रति अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.


1. विराट कोहली


टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर पहले ही पुष्टि की जा चुकी है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, लेकिन विराट कोहली को टीम से बाहर रखने की अफवाहें तूल पकड़ती जा रही हैं. विराट को टीम से बाहर रखने की खबरों को लेकर कई दिग्गज नाराजगी जता चुके हैं. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 117 मैचों में 51.76 की बेहतरीन औसत से 4,037 रन बनाए हैं, इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप टीम में ना रखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं. अब कोहली आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्क्वाड में वापसी कर रहे होंगे, जहां वो शानदार प्रदर्शन कर पाए तो सिलेक्टर्स के पास उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा. इस दृष्टि से उन्हें आगामी आईपीएल के सीजन में हर हालत में अच्छा करके दिखाना होगा.


2. ऋषभ पंत


ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर महीने में हुई एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. 14 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद ऋषभ आईपीएल 2024 में मैदान में वापसी कर रहे होंगे और बीसीसीआई भी उनके फिट होने की पुष्टि कर चुकी है. टी20 मैचों की बात करें तो भारत पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन को भी मौका दे चुकी है, लेकिन इनमें से कोई भी भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे और इस लीग में अच्छा प्रदर्शन उन्हें तुरंत टी20 वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह दिला सकता है.


3. केएल राहुल


केएल राहुल को भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी आई थी, जिसके कारण उन्हें सीरीज के बाकी 4 मैचों से बाहर कर दिया था. ऐसी अफवाहें हैं कि राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह तभी पक्की हो पाएगी जब वो पूरी तरह फिट होंगे. एक चिंता का विषय यह भी है कि राहुल का आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नंबर 2022 में आया था, जिसमें वो 5 रन पर आउट हो गए थे. राहुल काफी समय से चोट के कारण क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं. चोट के कारण राहुल पिछले सीजन आईपीएल को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. ऐसे में अगर उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में वापसी करनी है तो उनका आईपीएल 2024 में अच्छा करना बहुत जरूरी होगा. राहुल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 118 मैच खेलते हुए 4,163 रन बनाए हैं.


4. श्रेयस अय्यर


श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा का कारण बने हुए हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के लिए उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से भी बाहर कर दिया था. हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के फाइनल में मुंबई के लिए दूसरी पारी में 95 रन की अहम पारी खेली थी, लेकिन कमर की चोट एक बार फिर उनपर हावी होने लगी है. एक तरफ चोट उनके लिए चिंता का विषय बनी हुई है, वहीं टीम मैनेजमेंट को रिझाना भी फिलहाल उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगी. वो अगर चोट से उबर कर आईपीएल 2024 में KKR के कप्तान और व्यक्तिगत तौर पर भी अच्छा कर पाए तो टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.


5. अर्शदीप सिंह


भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल-राउंडर भी हैं, लेकिन एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारतीय टीम को मजबूती दे सकता है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की संभावनाएं तूल पकड़ रही हैं, लेकिन टी20 मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं देखने को मिली है. अर्शदीप ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 17 विकेट झटके थे, लेकिन आगामी आईपीएल में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी को मजबूती देनी है. वो पंजाब किंग्स के लिए अच्छा कर पाए तो भारतीय टीम में भी जगह बना पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: IPL में 24 पारियों से अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं एमएस धोनी, इतने साल पहले लगाई थी आखिरी फिफ्टी