IPL 2022: कोहली-रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में ये तीन दिग्गज खिलाड़ी टॉप पर
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है.
Virat Kohli Rohit Sharma Most Single Digit Dismissals in IPL 2022: आईपीएल 2022 में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स देखने को मिले हैं. इस सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं. जबकि कई नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं जो कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा. इसी तरह का एक रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है. विराट के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सिंगल डिजिट के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में कोहली पहले स्थान पर आ गए हैं. वे इस सीजन में कुल 6 बार ईकाई के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. जबकि रोहित इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित 5 पर बार आउट हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल इस मामले में रोहित के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वे भी 5 बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं.
गौरतलब है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो जोस बटलर इसमें पहले स्थान पर हैं. बटलर ने अब तक खेले 11 मैचों में 618 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 55 चौके और 37 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं. राहुल ने 12 मैचों में 459 रन बनाए हैं. उन्होंने 39 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 389 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : Rashid Khan: इस साल टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बने राशिद खान, इस खिलाड़ी को पछाड़ा