Virat Kohli On RCB: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार 15 साल RCB की टीम का हिस्सा है. वो आईपीएल के पहले खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से एक ही टीम का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्यों वो अभी तक किसी और आईपीएल का टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस खेल की वजह से उन्हें सुपरस्टार का ओहदा मिला है, वो सिर्फ सफलता हासिल करने के लिए नहीं हैं. 


नीलामी शामिल होने को लेकर हुई थी पेशकश 


कोहली 2008 से RCB की टीम का हिस्सा हैं. इस दौरान वो 2011 में टीम के कप्तान भी बने थे. इसके बाद वो लगातार 10 साल तक टीम के कप्तान रहे. ऐसे में टीम के प्रति उनकी वफादारी को लेकर सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार सोचा है. मुझे कई बार कहा गया है कि आप अपना नाम नीलामी दे. 


उन्होंने आगे कहा,'लेकिन इसके बाद मैंने सोचा कि हर किसी के पास इतना ही समय होता है. वो आते हैं, जीते हैं और चले जाते हैं और इसी तरह से जिंदगी चलती रहती है. उनमे से कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं, जो कई ट्रॉफी जीत कर जाते हैं. लेकिन उन्हें कोई भी इस तरह से बुलाता है कि ओह! वह आईपीएल चैम्पियन है या वह विश्व कप चैंपियन है. लोग आप से तब ही प्यार करेंगे,  जब आप एक अच्छे इंसान होंगे. अगर आप एक अच्छे इंसान नहीं होंगे तो लोग आप से दूर चले जाएंगे. आखिरकार यही जिंदगी हैं. 


आईपीएल से मिली मदद


आईपीएल के फायदे को लेकर उन्होंने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला था. इस दौरान मुझे अपने गेम एक अलग स्तर पर ले जाने का मौका मिला और मैं अपने खेल को लेकर और ज्यादा गंभीर हो पाया. 


यह भी पढ़ें : 


BCCI Update: रिद्धिमान साहा को धमकी देना बोरिया मजूमदार का पड़ा भारी, BCCI ने लगाया दो साल का प्रतिबंध


ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का नंबर एक पर कब्जा बरकरार, जानें किस स्थान पर है टीम इंडिया