Sad And Emotional Virat Kohli: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का पहला शतक लगाया, लेकिन उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सका. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर ने इस सीज़न का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. टीम की चौथी हार के बाद विराट कोहली बेहद उदास दिखाई दिए. उनकी उदासी भरी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसे देख उनके चाहने वाले भी उदास हो सकते हैं.
मैच के बाद इस तस्वीर में किंग कोहली डगआउट में अकेले बैठे नज़र आ रहे हैं. फोटो में कोहली के चेहरे पर उदासी को साफ तौर पर देखा जा सकता है. कोहली की यह तस्वीर वाकई इमोशनल कर देने वाली है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई, जिसमें कोहली टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में भी कोहली की उदासी साफ ज़ाहिर हो रही है.
बेकार गया कोहली का शतक, बेंगलुरु ने गंवाया चौथा मैच
बता दें कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली थी. लेकिन कोहली का यह शतक टीम की जीत की वजह नहीं बन सका. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 19.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. टीम के लिए जोस बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.
गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु ने इस सीजन का चौथा मुकाबला गंवाया था. हालांकि लगातार यह बेंगलुरु की तीसरी हार थी. आरसीबी ने पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था. फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद तीसरे मैच में बेंगलुरु ने केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से, चौथे मैच में लखनऊ के खिलाफ 28 रन से और पांचवें मैच में राजस्थान के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना किया था.
ये भी पढ़ें...
LSG vs GT: लखनऊ और गुजरात की ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन