RCB vs LSG: आरसीबी की हार के बाद बुरी तरह टूटे विराट कोहली? वायरल हो रही ड्रेसिंग रूम की फोटो
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम के अंदर बिल्कुल उदास बैठे दिख रहे हैं.
Virat Kohli Sad Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 में लगातार दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गंवाया, जो उन्होंने अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था. इस हार ने फैंस के साथ-साथ टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर विराट कोहली को भी पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके थे. वह 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
अब सोशल मीडिया पर किंग कोहली की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में बिल्कुल उदास बैठे हुए दिख रहे हैं. इसके साथ एक दूसरी तस्वीर भी हैं, जिसमें वह खड़े हुए दिख रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में विराट की उदासी को साफ तौर पर देखा जा सकता है. खैर, उनका उदास होना बनता भी है क्योंकि टीम 4 में से 3 मैच गंवा चुकी है और उन्हें अब तक सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है.
बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें 6 विकेट से शिकस्त झेली थी. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने 4 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी. लेकिन फिर, उन्होंने अपने अगले दोनों मैच गंवा दिए. कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु को 7 विकेट से और लखनऊ के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Virat Kohli in the dressing room after the yesterday's match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 3, 2024
- His reactions says it all...!!!! 💔 pic.twitter.com/4FMNvNKbee
लखनऊ के खिलाफ फेल रही थी आरसीबी की बैटिंग
बता दें कि लखनऊ सुपर जांट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग पूरी तरह फेल रही थी. टीम में मौजूद बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज़ सस्ते में निपट गए थे. मुकाबले लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 181/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों में 3 चौके 3 छक्कों की मदद से 33 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...
Mustafizur Rahman CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका! अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान