Virat Kohli RCB IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है. वे आईपीएल में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने कार्तिक के लिए एक खास वीडियो बनाया है. टीम ने इसे एक्स पर शेयर किया है. कार्तिक के साथी खिलाड़ी विराट कोहली ने उनको लेकर एक बड़ी बात कह दी है. कोहली ने बताया कि जब वे मुश्किल वक्त में थे तब कार्तिक ने उनका साथ दिया था. कोहली ने 2022 का जिक्र किया है.


कोहली ने कार्तिक का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरी दिनेश कार्तिक से काफी अच्छी बातचीत हुई है. मैं 2022 में मुश्किलों का सामना कर रहा था. मैं आत्मविश्वास खो चुका था. उस वक्त कार्तिक ने कई बार मुझसे बात की. मेरा हौसला बढ़ाया.''  कोहली ने कार्तिक से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ''हम 2009 में दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे थे, तब हम पहली बार मिले थे. वे काफी कन्फ्यूजड लगे थे. लेकिन वे बतौर बैटर कमाल हैं.''


अगर दिनेश कार्तिक के आईपीएल परफॉर्मेंस को देखें तो वह शानदार रहा है. कार्तिक ने 257 आईपीएल मैचों में 4842 रन बनाए हैं. इस दौरान 22 अर्धशतक लगाए हैं. कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 97 रन रहा है. कार्तिक के लिए आईपीएल 2024 भी अच्छा रहा. उन्होंने आरसीबी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी रन बनाए. कार्तिक ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 326 रन बनाए. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए. 


बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराया. आरसीबी पॉंइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही थी. उसने 14 मैच खेले थे और 7 में जीत दर्ज की थी. आरसीबी को 7 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था. आरसीबी की सीजन में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन उसने इसके बाद अच्छा कमबैक किया था.


यह भी पढ़ें : Dinesh Karthik के बाद अब शिखर धवन लेंगे संन्यास? सामने आई बड़ी जानकारी