Virat Kohli In IPL 2023: आरसीबी की ओर से खेलने वाले विराट कोहली IPL 2023 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उनके बल्ले से दो शतक भी देखने को मिले. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. इस सीज़न विराट कोहली के अंदर वो झलक दिखाई दी, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने निरंतरता के साथ रन बनाए. आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न में कोहली खराब फॉर्म में दिखे थे. वहीं इस सीज़न की उनकी ये फॉर्म वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए एक मज़बूत हिस्सा हो सकती है. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला था. कोहली ने अपनी यही फॉर्म आईपीएल 2023 में भी बरकरार रखी.
पिछले सीज़न के मुकाबले आईपीएल 2023 में बनाए लगभग दोगुने रन
आरसीबी ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. इस पहले ही मैच में किंग कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेल अपनी शानदार फॉर्म की झलक दिखा दी थी. कोहली ने आईपीएल 2023 के 14 लीग मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए. इसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 101* रनों का रहा.
जबकि आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न में उन्होंने कुल 16 मैच खेले थे, जिसमें महज़ 22.73 की औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 73 रनों का रहा था.
2016 के बाद सबसे अच्छा गुज़रा आईपीएल 2023 का सीज़न
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 विराट कोहली के लिए दूसरा सबसे अच्छा सीज़न रहा. आईपीएल 2016 में उन्होंने सबसे ज़्यादा 973 रन बनाए थे. वहीं इस सीज़न उन्होंने 639 रन बनाए, जो 2016 के अलावा सर्वाधिक है. 2016 में उन्होंने 4 शतक लगाए थे. इस सीज़न उनके बल्ले से कुल 2 शतक निकले.
ये भी पढ़ें...
CSK: आईपीएल में कायम है धोनी की टीम का जलवा, ऐसे शानदार रिकॉर्ड के साथ प्लेऑफ में की एंट्री