IPL 2023: विराट कोहली के हाथों में ही रहनी चाहिए आरसीबी की कमान, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह
IPL 2023: विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत मिली. विराट को दोबारा कप्तान बनाए जाने की मांग तेज हो गई है.
![IPL 2023: विराट कोहली के हाथों में ही रहनी चाहिए आरसीबी की कमान, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह Virat Kohli should Captain RCB in the rest of season IPL 16 IPL 2023: विराट कोहली के हाथों में ही रहनी चाहिए आरसीबी की कमान, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/37603004b264bb9736c409411351a5fb1682311390842127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से मात दी. आरसीबी की जीत का श्रेय विराट कोहली की कप्तानी को दिया जा रहा है. डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से विराट कोहली ने ही पिछले दो मैचों में आरसीबी की कमान संभाली है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह, विराट कोहली की कप्तानी से प्रभावित हुए हैं. हरभजन ने पूरे सीजन के लिए विराट कोहली को आरसीबी का कप्तान बनाने की मांग की है.
हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के अंदर एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. अपने यट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा, ''विराट कोहली को सीजन 16 के बाकी बचे हुए मैचों में आरसीबी की कप्तानी करना जारी रखना चाहिए. आरसीबी विराट कोहली की कप्तानी के अंडर काफी बेहतरीन खेल रही है.''
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ''विराट कोहली लंबे वक्त के बात कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने जो फैसले लिए हैं वो बेहतरीन रहे हैं. विराट सही समय पर गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं. विराट बल्लेबाजों की कमजोरी और ताकत को अच्छे से जानते हैं और इसी के मुताबिक वो अपने गेंदबाजी में बदलाव ला रहे हैं.''
बल्लेबाजी भी शानदार
हरभजन सिंह ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को भी सराहा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''विराट कोहली का बल्ला पिछले साल नहीं चला था. हालांकि अब विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. वो इस सीजन में चार अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली और डु प्लेसिस जो पार्टनरशिप कर रहे हैं वो आरसीबी के लिए निर्णायक साबित हो रही है.''
बता दें कि 2021 के आईपीएल के बाद विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि चोटिल होने की वजह से डु प्लेसिस ने पिछले दो मैचों में सिर्फ बल्लेबाजी की है. ऐसे में कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर से विराट कोहली के हाथों में आ गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)