Virat Kohli Slow Knock Against DC: IPL में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 गेंद बाकी रहते ही टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. दिल्ली ने यहां 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के ठीक बाद ही क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर RCB की हार के कारण गिनाने लगे. इन कारणों में एक सबसे बड़ा कारण विराट कोहली की धीमी पारी को माना गया.
काफी हद तक क्रिकेट फैंस का यह विश्लेषण सही भी था. दरअसल, विराट कोहली ने इस मुकाबले में 46 गेंद पर 55 रन की पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम रहा. अपनी पारी में वह एक भी छक्का नहीं जड़ सके. उन्होंने ज्यादातर रन सिंगल-डबल्स निकालकर बनाए. बड़ी बात यह कि उनकी यह धीमी पारी ऐसे समय में आई, जब RCB ने कोई विकेट भी नहीं खोया था.
जोड़ीदार खेलते रहे तेज पारियां, विराट सिंगल-डबल लेते रहे
उनके सलामी जोड़ीदार डुप्लेसिस तो तेज-तर्रार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन विराट बेहद धीमे थे. नतीजा यह हुआ कि 10.2 ओवर तक RCB महज 82 रन बना पाई, जबकि उसके हाथ में सारे विकेट बचे हुए थे. धीमे रन-रेट का असर यह हुआ कि डुप्लेसिस और मैक्सवेल बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. इन दोनों के आउट होने के बाद भी विराट ने धीमी बल्लेबाजी करना जारी रखा.
एक छोर पर उनके साथ खड़े महिपाल लोमरोर जहां लगभग 200 के स्ट्राइक से रन जुटा रहे थे, वहीं विराट का स्ट्राइक रेट 120 के आसपास ही बना रहा. विराट 16वें ओवर में आउट हुए और तब तक काफी देर हो चुकी थी. आखिरी में RCB जैसे-तैसे 181 पर पहुंची. रविवार को दिल्ली की पिच का जो मिजाज था, उसे देखते हुए यह बहुत ही कम स्कोर था. अगर विराट ने जितनी गेंदें खेली, उस हिसाब से 25-20 रन और बना देते तो RCB के गेंदबाज दिल्ली को चुनौती दे सकते थे.
फिल साल्ट ने विराट से एक गेंद कम खेल 32 रन ज्यादा बनाए
इसके उलट दिल्ली कैपिटल्स ने 182 के टारगेट का पीछा तूफानी अंदाज में किया. शुरुआत से ही वॉर्नर और फिल साल्ट ताबड़तोड़ रन जड़ने लगे. शुरुआती 5 ओवर में ही स्कोर 60 पहुंच गया था. यहं वॉर्नर आउट हुए लेकिन उनके जाने के बाद भी फिल साल्ट और मिचेल मार्श ने तेज-तर्रार रन बनाना जारी रखा. विराट ने जितनी गेंदें खेली, उससे एक गेंद कम खेलकर फिल साल्ट ने 32 रन ज्यादा बनाए और यही RCB और दिल्ली की जीत-हार का अंतर रहा. साल्ट ने 45 गेंद पर 87 रन की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के जड़े.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने फिल साल्ट की पारी से ही विराट की तुलना करते हुए RCB की हार का कारण किंग कोहली की धीमी पारी को बताया.
यह भी पढ़ें...