IPL Eliminator 2022: IPL 2022 सीजन का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 14 रनों से हराकर क्वॉलीफायर-2 में अपनी जगह बनाई. अब 27 मई को क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) होगी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऐसा छक्का मारा कि सब हैरान रह गए.


दिनेश कार्तिक के इस शॉट पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, कार्तिक के इस शॉट पर विराट कोहली खुशी से उछल पड़े. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल को कार्तिक के इस शॉट पर भरोसा नहीं हुआ.


कार्तिक के इस शॉट पर राहुल को नहीं हुआ यकीन


इस सीजन दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट तकरीबन 190 का रहा है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कार्तिक पहली 9 बॉल पर महज 6 रन बना सके. लेकिन इसके बाद आखिरी 10 बॉल पर उन्होंने 25 रन बना डाले. इनिंग के 17वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने आवेश खान की बॉल पर लगातार 3 चौके लगाए. उन्होंने 2 चौके ऑफ साइड में लगाए जबकि 1 बाउंड्री ऑन साइड पर लगाया. दिनेश कार्तिक ने चमीरा की लो फुल टॉस पर ऐसा शॉट मारा कि विराट कोहली समेत केएल राहुल हैरान रह गए.


कार्तिक के इस शॉट पर विराट कोहली और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का रिएक्शन देखने लायक था. इस मैच में दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार के बीच 41 बॉल पर 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर 37 रनों की पारी खेली. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस  मैच में 14 रनों से जीत हासिल की.






रजत पाटीदार बने मैन ऑफ द मैच


207 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. 112 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच बने.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: मोहसिन खान ने RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर किया आउट, देखें वीडियो


RCB vs LSG: 'हम मैच क्यों नहीं जीत पाए इसका कारण स्पष्ट है'- केएल राहुल ने क्यों कही यह बात