IPL 2024: विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपने स्ट्राइक रेट के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ये तब है जब कोहली इस सीजन में 147.49 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. कोहली अभी तक मौजूदा सीजन में 10 मैच खेलते हुए 71.43 की लाजवाब औसत से 500 रन बना चुके हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंद में 70 रन बनाकर RCB की 9 विकेट से बड़ी जीत में अहम योगदान दिया. अब उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है कि उनका लक्ष्य हमेशा टीम को जीत दिलाना होता है, फिर चाहे लोग इस बारे में कैसी ही बातें क्यों ना करें.
विराट कोहली ने पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, "जो लोग स्ट्राइक रेट और स्पिन को अच्छा ना खेल सकने के बारे में बात कर रहे हैं, इन बातों को को केवल वही लोग कर रहे हैं. मेरा लक्ष्य हमेशा टीम को जीत दिलाना होता है और इसी कारण मैं 15 सालों तक ऐसा कर पाया हूं. आप हर रोज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मेहनत कर रहे होते हैं. मैं नहीं जानता कि इन लोगों ने खुद इस तरह की परिस्थिति का सामना किया होगा. मेरा कहना यही है कि लोग चाहे कैसी भी बातें बना लें, लेकिन जिन खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जिताया है, वो जानते हैं कि मैं कैसा खेल रहा हूं."
आईपीएल 2024 में कोहली ने 500 रन पूरे किए
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 44 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे कर लिए हैं. वो मौजूदा सीजन में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. ये इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 7वां मौका है जब कोहली ने किसी सीजन में 500 रन के आंकड़े को छुआ है. उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 4 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी भी खेली है. इसी के साथ कोहली आईपीएल के इतिहास में 8,000 रन पूरे करने के करीब भी आते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: