RCB कोच माइक हेसन ने विराट को बताया 'कमिटेड लीडर' और 'टीम प्लेयर', कप्तानी छोड़ने पर दिया ये रिएक्शन
कोहली ने कल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. कोच हेसन ने कहा है कि इस आईपीएल में टीम के सभी सदस्य शानदार प्रदर्शन कर कप्तान को जीत का बेहतरीन तोहफा देंगे.
![RCB कोच माइक हेसन ने विराट को बताया 'कमिटेड लीडर' और 'टीम प्लेयर', कप्तानी छोड़ने पर दिया ये रिएक्शन Virat Kohli the Captain: RCB coach Mike hesson thanks Virat Kohli, says he is a committed leader and team player RCB कोच माइक हेसन ने विराट को बताया 'कमिटेड लीडर' और 'टीम प्लेयर', कप्तानी छोड़ने पर दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/0e048645c6b3e09675e3100a8fc91c00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli the Captain: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के बाद अपनी फ़्रेंचाईजी की कप्तानी छोड़ने के फैसले से सबको हैरान कर दिया है. विराट ने कल इस बात का एलान किया था. आरसीबी के कोच माइक हेसन ने विराट को टीम के लिए पूरी तरह से समर्पित लीडर बताया हैं. साथ ही उन्होंने बतौर आरसीबी कप्तान विराट कोहली के अब तक के शानदार सफर पर उनकी जमकर तारीफ भी की है. कोच हेसन ने ये भी कहा है कि इस आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम के सभी सदस्य अपने शानदार प्रदर्शन से कप्तान को जीत का बेहतरीन तोहफा देंगे.
आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के कोहली के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कोच हेसन ने ट्विटर पर लिखा, "हालांकि मुझे अभी आरसीबी के साथ जुड़े हुए कुछ समय ही हुआ है. लेकिन विराट कोहली आपने एक समर्पित लीडर और टीम प्लेयर की तरह आरसीबी के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैदान के अंदर और बाहर आपकी एनर्जी और खेल के प्रति जुनून काबिलेतारीफ हैं. मुझे यकीन हैं कि टीम के सभी खिलाड़ी बतौर कप्तान आपके इस आखिरी सीजन में आपको जीत का तोहफा देने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं."
कोहली ने कल किया था कप्तानी छोड़ने का एलान
कोहली ने कल इस बात का एलान किया था कि वो आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे. इससे पहले 32 साल के कोहली ने आगामी टी20 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. हालांकि कोहली ने ये भी साफ किया है कि वो बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
आरसीबी द्वारा जारी बयान में कोहली ने कहा, "यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मैं मेरे ऊपर विश्वास और मेरा समर्थन करने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं. कप्तानी का ये सफर बेहद ही शानदार रहा है. कप्तानी छोड़ने का ये फैसला आसान नहीं था. काफी सोच विचार के बाद ही मैन इस नतीजे पर पहुंचा हूं और मेरे ख्याल से ये फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हित में है."
कप्तान के तौर पर आरसीबी के लिए कोहली का रिकॉर्ड
कोहली ने बतौर कप्तान साल 2013 में आरसीबी की कमान संभालीं थी. उन्होंने अब तक कुल 132 मैचों में टीम की अगुवाई की हैं, जिनमें से 62 में उन्हें जीत हासिल हुई है. जबकि 66 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. कोहली की कप्तानी में चार मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. कप्तान के तौर पर साल 2016 कोहली का बेस्ट सीजन रहा है जब वो अपनी टीम को खिताबी रेस में पहुंचाने में सफल हुए थे. कोहली ने इस सीजन के 16 मैचों में चार शतकों समेत 973 रन स्कोर किए थे.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)