विराट कोहली ने अगले इम्तिहान के लिए कसी कमर, डब्लूटीसी फाइनल को लेकर उठाएंगे ये कदम
WTC Final 2023: विराट कोहली की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. अब विराट कोहली का फोकस डब्लूटीसी फाइनल पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है. ग्रुप स्टेज के बाद चार टीमें प्लेऑप में जगह बनाने में कामयाब रही हैं जबकि 6 टीमों का सफर खत्म हो गया है. बाहर हुई 6 टीमों में से जो भी भारतीय खिलाड़ी डब्लूटीसी फाइनल का हिस्सा बनने जा रहे हैं उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. डब्लूटीसी फाइनल की तैयारियों के लिए ये खिलाड़ी मगंलवार को ही लंदन के लिए रवाना होंगे. मंगलवार को लंदन रवाना होने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
विराट कोहली के अलावा इंग्लैंड रवाना होने वाले पहले बैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और कोच राहुल द्रविड़ शामिल रहेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ''खिलाड़ी दो या तीन जत्थों में इंग्लैंड पहुंचेंगे. पहला जत्था कल सुबह चार बचकर 30 मिनट पर रवाना होगा.''
जिन खिलाड़ियों की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची हैं, वे बाद में इंग्लैंड पहुंचेंगे. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा पहले ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं.
खिताब जीतने पर है भारत की नज़र
भारत के अधिकतर खिलाड़ी दो महीने तक आईपीएल में खेलने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे जबकि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल खिलाड़ियों में से केवल तीन खिलाड़ी ही इस टी20 लीग में खेल रहे थे.
डब्लूटीसी फाइनल से पहले टीम इंडिया को खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी डब्लूटीसी फाइनल में हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देंगे.
भारत 2021 में डब्ल्यूटीसी में उपविजेता रहा था. वह पिछले 10 वर्षों में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. डब्लूटीसी फाइनल का आयोजन 7 जून से 11 जून तक होगा.