SRH vs RCB: वीरवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद मैच में विराट कोहली अपनी पारी के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं. कोहली, आईपीएल 2024 में कुल मिलाकर 145 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन SRH के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 118.6 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. कोहली ने इस मैच में 43 गेंद में 51 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. मात्र 118 के स्ट्राइक रेट से खेलने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'सेल्फिश' कह रहे. कई लोग तो इसे कोहली के आईपीएल करियर की सबसे खराब पारी कह रहे हैं।
बता दें कि पावरप्ले ओवरों में विराट कोहली तेज रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. पहले 6 ओवरों में उन्होंने 18 गेंद में 32 रन बना लिए थे. मगर फील्डिंग खुलने के बाद उनका बल्ला शांत पड़ गया था. पावरप्ले के बाद उन्होंने 25 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने केवल 19 रन बनाए. ये भी हैरान कर देने वाली बात है कि कोहली ने पावरप्ले के बाद अपनी पारी में एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 125 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. एक तरफ रोहित वनडे मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, वहीं कोहली टी20 में 118 का स्ट्राइक रेट अपनाए हुए हैं.
बता दें कि विराट कोहली ने SRH के खिलाफ मैच में 51 रन की पारी के दौरान आईपीएल 2024 में 400 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो इस सीजन में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले विराट कोहली 67 गेंद में शतक लगाने के लिए भी जमकर ट्रोल हुए थे. क्योंकि 67 गेंद में आया शतक आईपीएल के इतिहास में लगाई गई सबसे धीमी सेंचुरी थी.
फैंस ने किया जमकर ट्रोल
यह भी पढ़ें:
WATCH: पाकिस्तानी T20 टीम और सपोर्ट स्टाफ के बीच छक्के लगाने का कॉम्पिटिशन, जानिए किसने मारी बाजी