Virat Kohli vs KKR Spinners: IPL 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हैं. विराट की पारियां RCB के लिए मैच जिताऊ साबित हो रही हैं. हालांकि इस सीजन स्पिन के खिलाफ उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है. वह स्पिन के खिलाफ ज्यादा देर तक टिक भी नहीं पाए हैं. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में KKR की स्पिन तिकड़ी विराट के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.


विराट कोहली इस सीजन में अब तक सात मैचों में 141.62 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 46.50 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 279 रन जड़ चुके हैं. यहां विराट ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तो खूब बल्ला चलाया है लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके बल्ले से रन उगलने की रफ्तार कम और स्पिनर्स के खिलाफ तो एकदम ठप पड़ी हुई नजर आती है.


स्पिनर्स ने चार बार भेजा पवेलियन
विराट कोहली ने इस सीजन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की 64 गेंदों का सामना किया है और 108 रन जमाए हैं. इस सीजन में एक बार भी वह इन दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का शिकार नहीं बने हैं. इसके उलट बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने कोहली को दो और स्पिनर्स ने चार बार पवेलियन भेजा है. IPL 2023 में तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का बल्लेबाजी औसत 75 और स्ट्राइक रेट 171 रहा है. वहीं, स्पिन के खिलाफ वह महज 22.25 की औसत 103 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. 


KKR की स्पिन तिकड़ी बनेगी चुनौती?
विराट जिस तरह से स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. उस हिसाब से आज के मैच में निश्चित तौर पर केकेआर के सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा उनके लिए परेशानी खड़ी करेंगे. सुनील नरेन तो उनके लिए हमेशा से ही बड़ी बाधा बनते रहे हैं. सुनील ने विराट के सामने टी20 क्रिकेट में 141 गेंदें फेंकी है और केवल 137 रन दिए हैं. इस दौरान सुनील नरेन ने विराट को चार बार पवेलियन भी भेजा है. इस सीजन में हुई पिछली KKR-RCB भिड़ंत में भी सुनील नरेन ने ही विराट को बोल्ड किया था.


वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा भी इस सीजन में केकेआर के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में यह दोनों मिस्ट्री स्पिनर भी विराट को परेशान कर सकते हैं. फिर, जिस मैदान पर आज मैच खेला जाना है, वहां भी इस सीजन में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट आज के मैच में स्पिन के खिलाफ अपना खेल सुधार पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें...


Ajinkya Rahane: एक साल तक ऑउट ऑफ फॉर्म और फिर टीम इंडिया से छुट्टी, लंबे ब्रेक के बाद ऐसे हुई टेस्ट में वापसी