Virat Kohli RCB IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े के बाद दोनों पर एक-एक मैच फीस का जुर्माना लगाया था. कोहली और गंभीर लखनऊ में मैच के दौरान भिड़ गए थे. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली जुर्माना नहीं भरेंगे. उनकी जगह रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर जुर्माने की राशि का भुगतान करेगी. आरसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कोहली की सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. कोहली-गंभीर के बीच लखनऊ में बड़ा विवाद हो गया था. यह मामला अभी तक चर्चा में बना हुआ है.


लखनऊ को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान कोहली और गंभीर भिड़ गए थे. इसी वजह से जुर्माना लगाया गया था. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी के अधिकारी ने कहा, ''कोहली के जुर्माने का भुगतान फ्रेंचाईजी करेगी. प्लेयर्स जो भी करते हैं वे टीम के लिए करते हैं और हम इसका सम्मान करते हैं. इसलिए हम उनकी सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं करेंगे.'' 


कोहली का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपए है. अगर वे जुर्माना देते तो उन्हें करीब 1.07 करोड़ देने होते. कोहली हर मैच के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलते हैं. उन्हें कुल 14 मैच खेलने हैं. इस हिसाब से हर मैच के लिए एक करोड़ से ज्यादा वेतन मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली का जुर्माना आरसीबी ही भरेगी. आमतौर पर यही हुआ करता है. लिहाजा कोहली को जुर्माने से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर हैं. गंभीर की सैलरी कटौती को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. गंभीर के साथ-साथ नवीन-उल-हक पर भी जुर्माना लगाया था. नवीन पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था.


यह भी पढ़ें : GT vs RR: यशस्वी जयसवाल से लेकर विजय शंकर तक, इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें