कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होने के चलते टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी घर में ही वक्त गुजार रहे हैं. विराट कोहली ने इस दौरान बताया है कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद है. कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान यह बात कही.


कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते है. कोहली ने कहा, " मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है जो मेरे साथ रन लेने के लिए तेजी से भाग सके. इसलिए भारतीय टीम के लिए जब हम धोनी के साथ खेलते हैं और आईपीएल में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए डीविलियर्स के साथ खेलते है, जब हम बल्लेबाजी करते हैं तो बात भी नहीं करते है."



कोहली ने साथ ही भारतीय टीम को दुनिया की सबसे अच्छी फील्डिंग वाली टीम बताया और कहा कि कैसे वह इस संस्कृति को टीम में लेकर आए. उन्होंने कहा, " इस बदलाव का केंद्र होना मेरे लिए किस्मत की बात थी. मैंने देखा कि हममें क्या कमी है और विश्व क्या कर रही है तथा हमें उनसे क्या हासिल करने की जरूरत है. इसलिए मैं भाग्यशाली था कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला."


मदद के लिए आगे आए कोहली


विराट कोहली कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए फैंस के लिए सावधानी बरतने के वीडियो मैसेज शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम केयर फंड में तीन करोड़ रुपये दान भी दिए हैं.


अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली ने ली सेल्फी, बोले- हमारी हंसी फेक हो सकती है, हम नहीं