Virat Kohli: गुजरात टाइटंस के खिलाफ गुरुवार को 54 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल इतिहास में लगातार 13 सीजन 300+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक सिर्फ दो अर्धशतक जड़े हैं. मौजूदा सत्र में कोहली ने केवल 23.77 की औसत से 14 पारियों में 309 रन बनाए हैं.


यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हों. 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा था. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बारे में बताया. इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में कोहली ने 13.50 की औसत से 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6 और 20 रन बनाए थे. कोहली ने कहा कि उनकी मौजूदा फॉर्म 2014 से पूरी तरह अलग है. 


कोहली ने कहा, सच कहूं तो मैं उस फेज से मुंह नहीं मोड़ सकता हूं. इंग्लैंड में कुछ ऐसा था जिस पर मुझे काम करना था. लेकिन मौजूदा समय में स्थिति अलग है. मेरे लिए यह समझना आसान है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, कई बार जब मैं अच्छी लय में होता हूं तो मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं, जो कि इंग्लैंड में नहीं हो रहा था. इसलिए मुझे ऐसी चीज पर काम करना था जिसकी वजह से मैं बार-बार आउट हो रहा था. इस बार ऐसा नहीं हैं. मुझे पता है कि मेरा खेल किस स्तर का है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आप ऐसी परिस्थितियों और गेंदबाजों का सामना किए बगैर इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकते.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: धोनी के संन्यास न लेने पर सामने आया वसीम जाफर का रिएक्शन, शेयर किया ये खास वीडियो


Kohli in IPL: किंग कोहली के नाम हुआ बेहद खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने