Virender Sehwag On Hardik Pandya: आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी2 गेंदों पर जीत के लिए 10 रन बनाने थे. चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें टिकी थीं रवीन्द्र जडेजा पर... जबकि गुजरात टाइटंस के फैंस की नजरें मोहित शर्मा पर थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम को निराश होना पड़ा. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस की हार पर बड़ा बयान दिया है.


'हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर में मोहित शर्मा के पास नहीं जाना चाहिए था'


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर में मोहित शर्मा के पास नहीं जाना चाहिए था. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. मोहित शर्मा ने पहली 3 गेंदों पर महज 3 रन दिए, लेकिन उसके बाद हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाज मोहित शर्मा से बात करने गए. वीरेन्द्र सहवाग गुजरात टाइचंस के कप्तान के फैसले से खुश नहीं हैं.


क्रिकबज पर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि मोहित शर्मा अपने प्लान के मुताबिक अच्छा कर रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या जब उनके पास गए तो उन्हें अपनी रणनीति बदलनी पड़ी. जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा.


'अगर ऐसा होता कि मोहित शर्मा को रन पड़ रहे होते तब पांड्या...'


वीरेन्द्र सहवाग कहते हैं कि मोहित शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, गेंद बिल्कुल ठिकाने पर गिर रही थी, तो आपको जाने की जरूरत नहीं थी... आप वहां क्या करने गए? उन्होंने कहा कि आखिरी 2 गेंदों पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. उस वक्त सही ठिकाने पर यॉर्कर की जरूरत थी, तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या क्यों अपने गेंदबाज मोहित शर्मा के पास गए और वक्त बर्बाद किया.


हां, अगर ऐसा होता कि मोहित शर्मा को रन पड़ रहे होते तब पांड्या का उसके पास जाना बनता है, लेकिन जब वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो वहां जाने की कोई जरूरत नहीं थी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: धोनी के कारण की मुमकिन हुई है सीएसके की जीत, स्टोक्स को लेकर सामने आई अहम जानकारी


IPL 2023: शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी के बावजूद नहीं तोड़ पाए ये रिकॉर्ड, वार्नर का इस मामले में नहीं है जवाब