MI vs RCB: 'रोहित शर्मा गेंदबाजी से नहीं, खुद से जूझ रहे', हिटमैन की खराब फॉर्म पर बोले वीरेंद्र सहवाग
Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी फ्लॉप चल रहे हैं. आईपीएल के साथ ही वह पिछले एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बेरंग रहे हैं.
Virender Sehwag on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की लगातार खराब बल्लेबाजी को लेकर एक अहम बात कही. उन्होंने कहा कि रोहित गेंदबाजों के कारण जूझते हुए नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि वह खुद से संघर्ष कर रहे हैं. सहवाग का कहना है कि रोहित की बल्लेबाजी तकनीक में कोई कमी नहीं है, वह केवल मानसिक अवरोध का शिकार हो रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा, 'रोहित शर्मा का संघर्ष गेंदबाजों से नहीं खुद से है. उनकी राह में एक मानसिक अवरोध है. उनकी बल्लेबाजी की तकनीक में कोई खामी नहीं है. उनके दिमाग में कोई कन्फ्यूजन है. जिस भी दिन वह इस अवरोध से आगे निकल गए तो वह पिछले सभी मैचों की खराब बल्लबाजी की कमी पूरी कर देंगे.'
20 से भी कम है बल्लेबाजी औसत
IPL 2023 में रोहित 10 पारियों में 200 रन भी नहीं बना पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद कम रहा है. उन्होंने इस सीजन महज 18.40 की बल्लेबाजी औसत और 126.90 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं. रोहित पिछले सीजन में भी आउट ऑफ फॉर्म थे. पिछले सीजन की 14 पारियों में उन्होंने कुल 268 रन बनाए थे. इस दौरान भी उनका बल्लेबाजी औसत महज 19.14 रहा था. हिटमैन का स्ट्राइक रेट भी 120 तक ही सीमित रह गया था. यानी IPL की पिछली 24 पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत 20 और स्ट्राइक रेट 125 से कम रहा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चल रहे हैं फ्लॉप
रोहित शर्मा अपने पिछले मुकाबले में CSK के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे. इसके साथ भीरोहित ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. IPL में वह सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा पिछले एक साल से न केवल IPL में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी फ्लॉप हो रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...