IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा है. इस सीजन पंत कई मैचों में सेट होने के बावजूद गेम फिनिश करने में असफल रहे. आईपीएल 2022 में पंत ने अब तक 8 मैचों में महज 188 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत का सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है.


इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंन्द्र सहवाग ने ऋषभ पंत को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पंत को मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. साथ ही उन्हें अपनी खामियों पर काम करना होगा. सहवाग ने आगे कहा कि पंत पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के फैन हैं, इसलिए पंत को धोनी से सीखना चाहिए कि गेम को फिनिश कैसे करना है.


पंत को मिडिल ऑर्डर में बनाना होगा रन- सहवाग


वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर भले ही रन बनाएं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में पंत को भी रन बनाना होगा. उन्होंने कहा कि धोनी की तरह पंत में भी अंतिम ओवर में 20-25 रन बनाने की क्षमता है. ऐसा करने के लिए पंत को आखिरी ओवर तक क्रीज पर रहना होगा.


बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 91 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35.34 की औसत से 2686 रन बनाए हैं. साथ ही 1 शतक के अलावा 15 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. वहीं, पिछले सीजन में ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और KKR का मैच देखने पहुंची ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट


KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत, कोलकाता को 4 विकेट से हराया