Virender Sehwag On Saurav Ganguly: वीरेन्द्र सहवाग बोले- सौरव गांगुली ने युवा खिलाड़ियों को बेहतर मौके दिए, लेकिन कोहली...
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग अपने करियर के दौरान सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले. अब उन्होंने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Virender Sehwag On Captaincy: पिछले कुछ सालों में कई बड़े खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है. इन कप्तानों ने अपनी कप्तानी से विश्व क्रिकेट पर अलग छाप छोड़ी है. ऐसे कप्तानों की फेहरिस्त में मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरउद्दीन, सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह जैसे नाम जेहन में आते हैं. साथ ही इस सूची में विराट कोहली भी शामिल हैं. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग अपने करियर के दौरान सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले. अब उन्होंने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सहवाग ने सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का सबसे बेतरीन कप्तान बताया है.
'सौरव गांगुली ने युवा खिलाड़ियों की टीम बनाई'
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि विराट कोहली अच्छे कप्तान हो सकते हैं. लेकिन जिस तरह से सौरव गांगुली ने टीम बनाई, वैसा विराट कोहली नहीं कर सके. गांगुली ने नई टीम इंडिया बनाई. उन्होंने नए खिलाड़ियों को लाया और टीम में मौके दिए. उन्होंने आगे कहा कि अच्छे और बुरे वक्त में गांगुली हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते थे. लेकिन मेरा मानना है कि शायद कोहली कप्तान के तौर पर ऐसा नहीं कर पाए. बताते चलें कि सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. जिसमें 21 मैचों में जीत मिली, जबकि 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सौरव गांगुली का विनिंग पर्सेनटेंज 42.85 रहा. गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के प्रमुख हैं.
2016 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे कोहली
सहवाग ने कहा कि विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. इस दौरान 58.82 फीसदी मैचों मे जीत मिली. गौरतलब है कि विराट कोहली साल 2016 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे. सहवाग ने कहा कि सौरव गांगुली युवाओं के कप्तान थे. उन्होंने जहीर खान, आशीष नेहरा, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को बैक किया. साथ ही सहवाग ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अच्छा नहीं किया. विराट कोहली की कप्तानी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे गेंदबाज बेहतर बनकर उभरे.
ये भी पढ़ें-
Video: 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले कोहली ने राशिद को दिया खास तोहफा, देखें वीडियो