Virender Sehwag: इन दो खिलाड़ियों को एक साथ टेस्ट टीम में देखना चाहते हैं सहवाग, तारीफ में कही यह बड़ी बात
Test Cricket: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने दो खिलाड़ियों का जिक्र किया है, जो भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी दिला सकते हैं.
Virender Sehwag on Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग मानते हैं कि अगर धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत एक साथ भारतीय टेस्ट टीम में खेलें तो टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में राज कर सकती है. एक स्पोर्ट्स चैनल के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने यह बात कही है.
सहवाग ने कहा, 'वह (पृथ्वी शॉ) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उत्साह ला सकते हैं. विपक्षी टीम यह सोचने पर मजबूर हो जाएगी कि पंत और शॉ के टीम में होते हुए क्या 400 रन का लक्ष्य भारतीय टीम के लिए पर्याप्त होगा या नहीं. शॉ और पंत का एक टीम में होना भारत को टेस्ट क्रिकेट में राज करा सकता है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत सकता है.'
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने विदेशी दौरों में कई बार हैरतअंगेज पारियां खेलकर भारत को अहम मैचों में जीत दिलाई है. वहीं पृथ्वी शॉ ने भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बेहद मजबूत अंदाज में की थी लेकिन बाद में वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा.
'ऋषभ पंत ओपनिंग करे तो ज्यादा सफल रहेंगे'
सहवाग यह भी मानते हैं कि सीमित ओवर के क्रिकेट में ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए आना चाहिए. वह कहते हैं, 'हम सीमित ओवर्स के मैच में 50 या 100 रन बनाने के लिए नहीं खेलते. हमें तेजी से रन बनाने होते हैं. ऋषभ 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो वह खुद को बड़ी जिम्मेदारियों के बीच पाते हैं लेकिन अगर वह ओपनिंग के लिए आएंगे तो और ज्यादा सफल रह सकते हैं.'
यह भी पढ़ें..