RR vs RCB: वीरेन्द्र सहवाग बोले- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रन बनाएगा राजस्थान का यह बैट्समैन, बताई ये वजह
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी नेट्स में मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को खेल चुका है. इसलिए इन बॉलरों को खेलने में उन्हें आसानी होगी.
IPL 2022 Qualifier 2: आज शाम 7.30 बजे क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी. फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के इस ओपनर बैट्समैन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में जरूर रन बनाना चाहिए. साथ ही सहवाग ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
'पडिक्कल ने सिराज और हर्षल पटेल को काफी खेला है'
वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि देवदत्त पडिक्कल पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे. उन्होंने नेट्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बॉलरों को काफी खेला है. ऐसे में उन्हें इस अहम मैच में रन बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पडिक्कल नेट्स में मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को खेल चुके हैं. इसलिए इन बॉलरों को खेलने में उन्हें आसानी होगी. गौरतलब है कि देवदत्त पडिक्कल ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए डेब्यू किया था. उस सीजन उन्होंने 5 फिफ्टी समेत 474 रन बनाए थे. साथ ही पड्डिकल ने एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7.75 करोड़ रूपए खर्च कर पड्डिकल को अपने नाम किया.
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था खिताब
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था. इसके बाद वो कभी फाइनल में भी जगह नहीं बना पाए है. राजस्थान रॉयल्स ने ये खिताब शेन वार्न की कप्तानी में जीता था. महान शेन वार्न का इसी साल हार्ट अटैक से निधन हो गया है. ऐसे में राजस्थान की टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतकर अपने पूर्व कप्तान को एक शानदार श्रद्धांजलि देना चाहेगी. इस सत्र में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन ने इस सीजन में 15 मुकाबलों में 30.07 की औसत से 421 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाएं हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 150.36 का रहा है.
ये भी पढ़ें-