IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताई SRH की सबसे बड़ी गलती, बोले- वॉर्नर को रिलीज नहीं करना था
SRH: सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2022 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वह अपना आखिरी लीग मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
![IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताई SRH की सबसे बड़ी गलती, बोले- वॉर्नर को रिलीज नहीं करना था Virender Sehwag says SRH decision to release David Warner was biggest mistake IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताई SRH की सबसे बड़ी गलती, बोले- वॉर्नर को रिलीज नहीं करना था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/2bbd51820733dbd038eba01d9b747288_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag on SRH: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजा डेविड वॉर्नर को रिलीज करना सनराइजर्स हैदराबाद की एक बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि वॉर्नर और हैदराबाद के टीम प्रबंधन के बीच जो भी विवाद था उसे आपस में सुलझाया जाना चाहिए था.
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले IPL में डेविड वॉर्नर को बीच सीजन में ही कप्तानी से हटा दिया था. वॉर्नर को बाद में प्लेइंग इलेवन तक में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद न तो सनराइजर्स ने वॉर्नर को रिटेन किया और न ही मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाई. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा.
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर खूब रन बना रहे हैं. वह अब तक 11 मुकाबलों में 53.38 की औसत से 427 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा रहा है. वॉर्नर के इस लाजवाब प्रदर्शन पर सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी गलती डेविड वॉर्नर को रिलीज करना रही. सनराइजर्स को उन्हें किसी भी हाल में जाने नहीं देना चाहिए था. अगर कोई भारतीय कप्तान बयान देता है तो सिलेक्टर्स उसे न तो हटाते हैं और न ही उसे सस्पेंड करते हैं. सनराइजर्स के टीम प्रबंधन को वॉर्नर का साथ देना चाहिए था.'
सहवाग ने यह भी कहा कि, 'वॉर्नर ने अपने खेल को काफी बदला है. वह परिस्थिति को देखते हुए खेल बदलते हैं. वह पहले आक्रामल क्रिकेट खेलते थे लेकिन अब परिस्थिति के अनुसार आखिरी तक टिक कर भी खेल जाते हैं. यह एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी होती है.'
यह भी पढ़ें..
Shoaib Akhtar: सहवाग के बयान पर अख्तर का पलटवार, बोले- अगर वीरू ICC से ज्यादा जानते हैं तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)